जयपुर : सरकारी कैलेंडर के 12 में से 8 पेजों में निकली खामियां, स्टीकर लगाकर गलती को किया ठीक

By: Ankur Tue, 29 Dec 2020 3:30:19

जयपुर : सरकारी कैलेंडर के 12 में से 8 पेजों में निकली खामियां, स्टीकर लगाकर गलती को किया ठीक

राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों को वितरण के लिए छपवाए गए 2.50 लाख कैलेंडरों में से करीब 1 लाख कैलेंडर गलत छप गए। अब इन गलत कैलेंडरों में स्टीकर लगाकर गलती को दुरुस्त किया गया है। प्रूफ रीडिंग सही तरीके से नहीं किए जाने के कारण इतनी बड़ी संख्या में गलत कैलेंडर छप गए।

छपवाए गए इन कैलेंडर में दीवार कैलेंडर की कीमत 13 रुपए और टेबल कैलेंडर की कीमत 23 रुपए हैं। मामले के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर बनाकर प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग को कैलेंडर छपवाने के लिए दिया था।

यहां कैलेंडर का ड्राफ्ट तैयार हुआ, लेकिन प्रूफ में खामी रह गई। इस कारण वर्ष 2021 के इस कैलेंडर के 12 पन्नों में से 8 पन्नों पर तारीखों की खामी रह गई। जब तक गलती पकड़ में आती एक लाख कैलेंडर छप चुके थे। बाद में करीब डेढ़ लाख कैलेंडर ऐसे थे जो सही तरीके से छपवाए गए। अब गलत छपे कैलेंडरों में भी स्टीकर लगा गलती को दुरुस्त कर दिया गया है।

खामी : माह के आखिरी में अगले माह की तारीख अंकित नहीं

कैलेंडर में प्रत्येक महीने आखिरी तारीख के बाद अगले महीने की तारीख अंकित रहती है। लेकिन इस बार फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अगस्त, सितंबर, नवंबर और दिसंबर महीने में महीने की आखिरी तारीख के बाद खाली रहे बॉक्स में अगले महीने की एक या इसके आगे की तारीख अंकित नहीं हुई।

यों समझिए खामी को

फरवरी में आखिरी तारीख 28 रविवार है। इसके बाद खाली रहे 6 बॉक्स में 1 से 6 तारीख अंकित होनी चाहिए था, लेकिन इन बॉक्स में 25 से 30 अंकित कर दी गई। इसी तरह से मार्च में आखिरी तारीख 31 बुधवार है। आगे के खाली रहे 3 बॉक्स में 1 से 3 तक की तारीख से अंकित होनी चाहिए थी, लेकिन इनमें 26, 27 व 28 अंकित कर दी गई।

प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के निदेशक असलम शेर खान ने बताया कि प्रुफ रीडिंग में रही खामी के कारण कुछ कैलेंडर गलत छप गए थे। गलती पकड़ में आने के बाद सही कैलेंडर छपवा लिए गए थे। जिन कैलेंडरों में गलती हुई, उनमें भी स्टीकर लगाकर गलती को ठीक कर दिया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : शहर के ये 5 क्षेत्र बने कोरोना के हॉट-स्पॉट, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के फेल होने से बढ़ा खतरा

# सीकर : आबादी वाले इलाके में पैंथर दिखने से दहशत, जयपुर से आई रेस्क्यू टीम ने किया टैंकुलाइज

# नागौर : लेनदेन के विवाद में दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# राजस्थान : जल्द होने वाले हैं सैकड़ों शिक्षकों के तबादले, विभाग ने शुरू की तैयारी

# जयपुर : डॉलर एक्सचेंज के बहाने थमा गया कागज के टुकड़े, ठगे एक लाख रुपए

# जयपुर : दो शातिरों ने फर्जी पुलिसकर्मी बन सेल्समेन के बैग से पार किए 3 लाख रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com